भागलपुर सांसद कराते हैं दारू गिट्टी और बालू की उगाही, भ्रष्ट लोगों को बचाते हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का करते हैं काम
बिहार में मंदिर को तोड़कर मदरसे का स्वरूप देना कहीं से लाजमी नहीं
सत्ता में बैठकर दलाली करने का किसी को कोई अधिकार नहीं,
जनता के लिए सड़क से सदन तक उठाऊंगा आवाज- विजय सिन्हा, विरोधी दल नेता
![विजय सिन्हा](https://hindbihar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221206-WA0001-300x164.jpg)
भागलपुर,विरोधी दल बिहार विधानसभा के नेता विजय कुमार सिन्हा भागलपुर पहुंचे, भागलपुर पहुंचते हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद उन्होंने अतिथि कक्ष में प्रेसवार्ता के आयोजन के दौरान वर्तमान सरकार को जमकर कोसा। वही पीरपैंती में नीलम देवी की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा यह बहुत ही निंदनीय और दुखद है, वहीं उन्होंने कहां कि अपराधी शकील मियां से पैसे लेने देने में इतनी बुरी तरीके से महिला को सरे बाजार में काट डालना यह कहीं से सही नहीं है। इस पर विशेष टीम गठित कर दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
भागलपुर सांसद कराते हैं बालू गिट्टी और दारू के पैसे की वसूली
वही भागलपुर के सांसद अजय मंडल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अजय मंडल अपने पूरे इलाके में सारे थाने से शराब बालू और गिट्टी लदे ट्रक से वसूली कराने का काम करते हैं जिसमें एसएसपी सिटी एसपी एसपी और सभी थानों के अध्यक्ष भी शामिल होते हैं। वहीं उन्होंने कहा सांसद अजय मंडल भ्रष्ट लोगों को बचाने का काम करते हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम करते हैं मैंने पहले भी कहा था ऐसे लोगों को राजनीति से दरकिनार करने की जरूरत है।
*धर्म और जाति के अराजकता का बीज बो रहे नीतीश कुमार*
विजय सिन्हा के आज तेवर ही कुछ अलग थे उन्होंने सीधा-सीधा नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा जब वर्तमान राज्य की सरकार और प्रशासन की ही मिलीभगत रहेगी तो लाचार बेबस लोग अपनी फरियाद को लेकर कहां जाएंगे, वहीं उन्होंने कहा कि सत्ता में राजद जदयू के लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हुए हैं आतंकवादियों के संरक्षण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसके जिम्मेदार खुद नितेश कुमार हैं जो धर्म और जाति के नाम पर अराजकता व अशांति का बीज बो रहे है।
मुख्यमंत्री जी आपका इकबाल समाप्त हो चुका
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि पूरे सूबे में गुंडा को खड़ा करने का काम अगर कोई कर रहे हैं तो वह अपने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं पूरे सूबे में 1000 जगहों पर गोलीबारी एक सौ बालात्कार दर्जनों अपहरण सरकार पर सीधे सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं, उन्होंने जदयू और राजद के नेताओं पर सीधे वार करते हुए कहा कि सत्ता में बैठकर दलाली करने का किसी को कोई अधिकार नहीं। इसके लिए मुझे सड़क से सदन तक जाना होगा तो मैं जाने के लिए तैयार हूं।