Delhi Airport पर 10 किलो सोने की तस्करी नाकाम, कीमत 7.8 करोड़

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। मिलान से दिल्ली पहुंचे दो कश्मीरी यात्रियों के पास से 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के बरामद हुए, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ₹7.8 करोड़ आंकी गई है। इतनी भारी मात्रा में सोने की बरामदगी से कस्टम विभाग और सुरक्षा एजेंसियां हैरान रह गईं।

कस्टम विभाग ने बताया कि 5 फरवरी को फ्लाइट AI-138 से आए इन दोनों यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते ग्रीन चैनल पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई। बैगेज स्कैन में कुछ खास नहीं मिला, लेकिन DFMD अलर्ट के बाद जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई, तो कमर पर बंधी विशेष बेल्ट में प्लास्टिक के लिफाफों में छिपाए गए सोने के सिक्के मिले।

कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि वे देश की सीमाओं की सुरक्षा और तस्करी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Comment