Ranveer Allahbadia की विवादित टिप्पणी पर बवाल, CM Fadnavis ने दी सख्त चेतावनी

अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर मर्यादा का उल्लंघन नहीं होगा सहन
मुंबई में चर्चित यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर विवादों में हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent के एक एपिसोड में की गई उनकी टिप्पणी ने भारी विवाद खड़ा कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब यह नहीं है कि कोई कुछ भी बोले। हमारी समाजिक और कानूनी सीमाएं हैं और उनका पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी पर बढ़ा आक्रोश
रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा पैरेंट्स को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू आईटी सेल नामक संस्था ने शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले ने तूल पकड़ते हुए कानूनी मोड़ ले लिया है। एडवोकेट आशीष राय ने बताया कि India’s Got Latent शो में अश्लील भाषा और आपत्तिजनक कंटेंट के कई वीडियो सामने आए हैं, जो आम दर्शकों को असहज कर सकते हैं। इस पर उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए वीडियो के संवेदनशील हिस्सों को हटाने की मांग की है।

सीएम फडणवीस का कड़ा रुख और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि समाज में अश्लीलता और अनैतिक भाषा को बढ़ावा देना गलत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र महिला आयोग और नेशनल कमीशन फॉर वुमेन (NCW) को भी शिकायत की गई है। उनका कहना है कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि पब्लिसिटी स्टंट के जरिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि वे किसी को आहत करने का इरादा नहीं रखते थे और वीडियो के विवादित हिस्सों को हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा, “कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है। मैं किसी भी तरह की सफाई देने के बजाय सीधी माफी मांगना बेहतर समझता हूं। मैं जानता हूं कि हमारा कंटेंट हर उम्र के लोग देखते हैं, और इस वजह से मैं अपनी गलती मानता हूं।”

समाज की पवित्रता और जिम्मेदारी का सवाल
रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी ने समाज में अभिव्यक्ति की सीमा और जिम्मेदारी को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। जेएमएम सांसद महुआ माजी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए कहा कि माता-पिता और बच्चों का रिश्ता बहुत पवित्र होता है, और इस पर इस तरह की अश्लील टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की। यह विवाद समाज में एक अहम संदेश देता है कि मनोरंजन के नाम पर मर्यादा की सीमाओं को पार नहीं किया जा सकता।

Leave a Comment