रेपो रेट में कटौती: होम लोन बायर्स को बड़ी राहत
देश के सेंट्रल बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने होम लोन बायर्स को बड़ी राहत दी है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% हो गया है। खास बात यह है कि 56 महीने बाद यह कटौती की गई है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की यह पहली मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग रही, जिसमें उन्होंने आम लोगों को यह बड़ी राहत दी।
होम लोन EMI में होगी कमी
जानकारों के मुताबिक, रेपो रेट में इस कटौती से होम लोन की EMI में कमी आएगी। इससे देश के करोड़ों होम लोन बायर्स को फायदा होगा। यह राहत ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स से मुक्त कर दिया था। जानकारों का मानना है कि आने वाली बैठकों में ब्याज दरों में और कटौती संभव है।
अर्थव्यवस्था और महंगाई पर असर
आरबीआई ने देश की GDP ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 6.75% किया है। वहीं, महंगाई दर को 4.8% रहने का अनुमान जताया गया है। आरबीआई का मानना है कि इस कटौती से बाजार में कर्ज सस्ता होगा और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। लंबे समय से ब्याज दरों में स्थिरता के बाद यह फैसला आम जनता के लिए राहत लेकर आया है।