शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में लगी आग, साजिश की आशंका

पहली झलक में साजिश का शक!

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। सेक्टर 12 स्थित ज्योतिष पीठ के शिविर में सुबह करीब 7 बजे अचानक दो जगहों पर आग भड़क उठी। पश्चिमी हिस्से में दो टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि पूर्वी हिस्से में साधु कुटिया से भी धुआं उठने लगा। राहत की बात यह रही कि समय रहते महिला श्रद्धालु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

दमकल की तत्परता, साजिश की चर्चा!

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जो इलेक्ट्रिक केतली के इस्तेमाल से हुआ। हालांकि, शंकराचार्य के अनुयायियों ने इसे महज एक हादसा नहीं, बल्कि साजिश की आशंका जताई है।

धर्म संसद में उमड़ती भीड़, सुरक्षा पर सवाल

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु धर्म संसद में शामिल होते हैं। आग लगने की इस घटना ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा है, जबकि अनुयायियों का कहना है कि एक साथ दो जगहों पर आग लगना संयोग नहीं हो सकता।

Leave a Comment