मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई घटना |एस.पी ने किया खुलासा

screenshot 20230730 174619 whatsapp

जुलूस के दौरान हुई घटना के बाद नवगछिया एसपी का आया बयान   बिहार – भागलपुर के नवगछिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए घटना के बाद नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने बयान जारी किया है , नवगछिया एसपी ने कहा कि मीडिया में बम विस्फोट चलाया जा रहा है लेकिन पटाखा फटा था जिससे … Read more

कोरोना काल में मददगार साबित हुआ भागलपुर का यह हॉस्पिटल

Shri Ram hospital Bhagalpur

Biha:- भागलपुर : – जीरोमाइल स्थित श्रीराम ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल का दूसरा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर जाने-माने चिकित्सक पीवी मिश्रा , डॉ. एसएस झा ,डॉ. हिमाद्रि शंकर , समेत अन्य चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर … Read more

वन्दे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेल की नई सौगात |vande bharat express

वन्दे भारत एक्सप्रेस

भारतीय रेल  : वंदे भारत एक्सप्रेस एक मिसाल कायम करती जा रही है। स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चार साल पूर्व आत्मानबीर भारत के प्रतीक के स्वरूप पेश किया गया था। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई। और इस ट्रेन के … Read more

माँ लक्ष्मी की बनी रहती है कृपा | पूजा में इन 10 चीजों को शामिल करें

img 20221021 wa0017

कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है दीपावली के दिन प्रदोषकाल में माँ लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से किया जाता है | धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली पर माँ लक्ष्मी प्रकट हुई थी और कार्तिक अमावस्या तिथि पर माँ लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर भ्रमण करने आती हैं | … Read more

यहां मना सकते हैं बिना कपड़ों वाला हॉलीडे और हनीमून सफर में कपड़े नहीं पहनने की है आजादी| No Cloth Holiday on Cruise

img 20220820 wa0000

बिना कपड़ों वाली हनीमून:- No Clothes Holiday on Cruise :

यह  अपनी बड़ी नाव में मेहमानों को कपड़े उतारने की इजाजत देता है |बिना कपड़ों वाली यह बिग बोट ट्रिप अगले साल 2023 में फ्लोरिडा में 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी |

 London (लंदन):- बिना कपड़ों  की छुट्टी मनाने की चाहत रखने वाले प्रकृति को मौका है | वह एक सफर के लिए पूरा क्रूज [Cruise] बुक कर सकते हैं|

इस क्रूज Cruise पर कपड़े पहनने की कोई जरूरत नहीं है वही यह अपनी बड़ी नाव cruise में मेहमानों को कपड़े उतारने की इजाजत देता है | वहीं जिन तटों पर यह क्रूज़ ले जाएगा वहां पर भी प्रकृति प्रेमी कपड़े पहने की मजबूरी से मुक्त होंगे|

https://www.facebook.com/hindbihar/

प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुरू |

गणपतराय सलरपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय दिवस शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ संगठन मंत्री ख्यालीराम, रोहतास विभाग के निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार एवं सतीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। … Read more

उड्डयन मंत्री भागलपुरवासी के बीच बैठक आज | Bhagalpur Airport

img 20220406 wa0003

 

दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 15 वॉ दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा

धरना स्थल पर अशोक सिंह, योगेश यादव ,रतन राय, सुबोध मंडल एवं समिति के अन्य सदस्यो के द्वारा सुबह से ही धरना स्थल पर डटे रहे

वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के साथ समिति के शिष्टमंडल कि बैठक अपनी कार्यालय (वेश्म) में सुबह 10:30 बजे रखा गया। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर मीटिंग प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिष्टमंडल से पूछा कि आप लोगों का कार्यक्रम क्या है । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होना चाहिए। क्योंकि यह भागलपुर की आम समस्या है ।समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम लोगों ने आप के आंदोलन को देखा व पढ़ा |

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

भागलपुर की सभी समितियां और संस्थाएं एवं भागलपुर की जनता आपके साथ है। क्योंकि हम लोगों की समस्या यह है कि ,हम लोग एयरपोर्ट से तत्काल एयरपोर्ट का संचालन करवा दें या नए एयरपोर्ट के लिए जगह खोजा जाए। समिति के शिष्टमंडल मैं संयोजक कमल जसवाल ने कहा हमें तत्कालिक हवाई सेवा जारी की जाए, और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए । सहसंयोजक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा जो एयरपोर्ट भागलपुर में है, उसका क्या होगा जोकि 205 एकड़ भूमि में व्यवस्थित है ।अतः नए एयरपोर्ट की तैयारी की जाए ,इसके साथ ही पुराने एयरपोर्ट से हवाई सेवा अभिलंब शुरू किया जाए। ताकि भागलपुर के आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके। शिष्टमंडल में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के कोर सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनोज सिन्हा ,सोनू घोष, जयनंदन आचार्य ,अशोक गुप्ता ,पवन कुमार साह, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, लालू शर्मा, निरंजन साह, नारायण कनोडिया, शंभू कुमार आदि उपस्थिति थे कोर कमेटी के अलावा भागलपुर के प्रबुद्ध जान चंदन कर्ण, कांति पाठक, संगीता तिवारी, डॉ राजीव कुमार साह, विजय यादव, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रोफेसर रोज ,आदि अनेक जनमानस लोग उपस्थित थे।

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

जिलाधिकारी ने कहा इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सरकार को अनुरोध पत्र भेजेंगे। एवं उड्डयन मंत्री के साथ जो भी वार्ता होगी उस का रिक्वायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।ताकि भागलपुर की जनता के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में  भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति की एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है |

आज  उड्डयन मंत्री भारत सरकार माधवराव सिंधिया के साथ बैठक रखी गई है | इस बैठक में कोर कमेटी की ओर से प्रतिनिधि करने कमल जसवाल ,

डॉक्टर आनंद मिश्रा,

प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव,

अभय कुमार घोष,

लालू शर्मा एवं जयनंदन आचार्य के साथ भागलपुर के सांसद  अजय कुमार मंडल रवाना हुए हैं

ताकि भागलपुर के लिए जो संघर्ष समिति हवाई सेवा के लिए कार्य कर रही है ,भागलपुर की जनता को उसका लाभ जरूर मिले।

 

Vedio news के लिए LINK पर click करें ।

https://youtube.com/c/HindBihar

 

एसबीआई करोड़ों का घोटाला मिनी ब्रांच से |sbi ghotala

Sbi,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,घोटाला,Finance,फाइनेंस

  भागलपुर शिवनारायणपुर एसबीआई (SBI)  मिनी ब्रांच में करीब 400 लोगों के साथ करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आ रहा है । सोमवार को जिलाधिकारी (सुब्रत कुमार सेन) कार्यालय में करीब 400 महिलाएँ एवम  पुरुष पीरपैंती के सिरमतपुर, गोपाली चौक पंचायत मॉल टोला के करीब 7 गांव के लोग पहुंचे । जिलाधिकारी के … Read more

छात्रों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम में मिला प्रमाण पत्र

img 20220303 wa0002

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना आन्तर्गत 33 अभ्यार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर मिला प्रमाण पत्र । दिनांक 03/03/2022 को यूको आरसेटी भागलपुर में 15 दिन के  प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र यूको बैंक उपअंचल प्रबधक निरुपम रॉय, जिला अग्रणी प्रबंधक भागलपुर  मोना कुमारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र भागलपुर संजय कुमार वर्मा,  विश्वकांत शर्मा … Read more