ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज भागलपुर

img 20220325 wa0137

 

ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज, भागलपुर की वर्त्तमान कार्यकारिणी ने  अशोक भिवानीवाला की अध्यक्षता में आगामी सत्र 2022-25 की कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव उप समिति का गठन करते हुए चेम्बर के ही आजीवन सदस्य गिरधारी लाल केजरीवाल  को चुनाव उपसमिति का संयोजक मनोनीत किया।

गिरिधारी लाल केजरीवाल ने अपने सहयोगियों में  हरि प्रसाद शर्मा एवं  सुनील जैन को जोड़ते हुए चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत की लगातार 30 दिनों की कड़ी मेहनत से चेम्बर के चुनाव को सम्पादित किया।

हम, सभी चुनाव पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देते हैं। जिस तरह की अफवाहों का दंश उन्होंने झेला एवं तपती लहरों में चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। हम सबों के द्वारा अनेकानेक बातें समिति तक पहुँचायी गयी।

जिसको दरकिनार करते हुए अपना कर्त्तव्य निर्वाह किया। कुछ प्रत्याशियों के कुछ चेम्बर सदस्यों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चुनाव समिति के सदस्यों के प्रति व्हाट्सएप किया गया। जिसकी हम भरपूर निन्दा करते हैं। जिन सदस्यों के द्वारा पुर्नमतगणना का मांग किया गया, चुनाव उपसमिति ने उनकी मांगों को पूरा किया एवं पूर्णरूपेण उन्हें संतुष्ट किया।

चुनाव पूर्णरूपेण निष्पक्ष हुआ। मतों की गणना भी सही पाई गयी। हम सभी प्रत्याशी, चुनाव उपसमिति के सभी कार्यों से पूर्ण रूपेण संतुष्ट हैं। पुनः हम सभी चेम्बर सदस्य चुनाव उपसमिति के संयोजक एवं उनके सहयोगियों का तहे दिल से आभार व्यक्त हुए धन्यवाद देते हैं।

21 मार्च चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज |election

img 20220312 wa0001

21 मार्च को होने वाले ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज

भागलपुर ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एक सवल और संपन्न संस्थान है । यह एक व्यापारिक वर्ग का संगठन है ।इसमें हर 3 वर्ष पर चुनाव किए जाते हैं । इस बार 2022 -2025 का चुनाव

Eastern Bihar Chamber of Commerce
Eastern Bihar Chamber of Commerce

21 मार्च को रखा गया है । इसको लेकर श्रवण कुमार बाजोरिया जो मारवाड़ी समिति के अध्यक्ष और टैक्सटाइल्स मेंबर ऑफ कॉमर्स के भी अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्होंने कहा है कि चुनाव में दो दल होते हैं दोनों खेमे में 24  सदस्य होते हैं। 12 से ज्यादा जिस दल में मतदान होता है वह टीम 3 साल के लिए कार्य करती है।  अपने लिए श्रवण कुमार बाजोरिया ने मतदान करने की अपील की । इस मतदान में श्रवण कुमार बाजोरिया शरद कुमार सालारपुरिया विनोद कुमार अग्रवाल सुशील कुमार केजरीवाल ओमप्रकाश कनोडिया सुभाष चंद्र वर्मा पंकज टंडन के अलावे कई सदस्य अपने भाग्य को आजमा रहे हैं । बता दें कि इस बार नाथनगर और नवगछिया को भी जोड़ा गया है

विमान से दुर्घटना होते-होते टली । भागलपुर । Bhagalpur।jet

capture 2022 03 11 10.23.52

नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान भर रहे हैं

उड़ान, प्रशासन की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में गंगा का सर्वे करने के लिए दो विमान प्रत्येक दिन उड़ान भरते दिख रहे हैं । लेकिन रनवे पर लोगों के आने से वहां खतरा बढ़ सकता है । बताते चलें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बुधवार को दो चार्टर विमान के जरिए गंगा का एरियल सर्वे का सिलसिला बीते हफ्ता भर से जारी है।

Jet

लेकिन इसके लिए सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को हवाई अड्डा से विमान उड़ान भरने और लैंडिंग में लगातार परेशानी हो रही है । बुधवार की दोपहर एक चार्टर्ड विमान उतरने के दौरान एक बाइक सवार रनवे पर आ गया ।

जिसके चलते विमान कुछ देर के लिए ऊपर ही उड़ता रहा इससे हादसा तो टल गया लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।

रनवे पर कुछ देर बाद पुलिस टीम में शामिल कुछ लोगों ने आनन-फानन में बाइक सवार को वहां से हटाया । सर्वे ऑफिसर रघुराम वर्मा ने बताया कि रनवे पर मवेशियों और दोपहिया वाहनों की वजह से विमान उतारने में काफी परेशानियां हो रही हैं ।

 

इसके लिए प्रशासन, फायर ब्रिगेड ,सिविल सर्जन को भी जानकारी दी गई है लेकिन उन लोगों की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है इसलिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इसको लेकर भागलपुर निवासी दीपक रंजन ने तिलकामांझी थाना में एक आवेदन भी दिया है ।

 

अभी भी प्रशासन सचेत नहीं हुई तो कभी भी इस रनवे पर बड़ा हादसा हो सकता है।

 

Vedio देखने के लिए नीचे LINK पर Click करें

 

होली स्पेशल ट्रेन

screenshot 20211118 122642 google

होली 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए होली स्पेशल ट्रेन आवागमन विवरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 04064 / 04063 आनंद विहार जोगबनी – आनंद विहार तथा ट्रेन नंबर 02307 / 02308 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा (वाया दानकुनी जंक्शन) चलाने का निर्णय लिया गया है  |

विवरण देखें ।

होली स्पेशल ट्रेन 2022
होली स्पेशल ट्रेन 2022

दी बिहार को-ऑपरेटिव सोसाइटी सोसाइटी लिमिटेड का मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया

भागलपुर : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेशानुसार “दी बिहार को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड” के निदेशक परिषद के सदस्यों का निर्वाचन कराने वास्ते बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा दी बिहार को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 25 फरवरी … Read more

स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में लगी आग

screenshot 20220219 213636 gallery

मधुबनी स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन में लगी आग ।   ..मधुबनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खरे स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सुबह 7:00 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.. गनीमत रही कि जिस समय ट्रेन में आग लगी उस समय ट्रेन खाली थी… भीषण घटना में स्वतंत्रता … Read more

भागलपुर के नवगछिया में 95 करोड़ की लागत से बनेगे इथनॉल प्लांट। हुआ भूमिपूजन

img 20220218 wa0007

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के किसानों और युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के नवगछिया स्थित साहू परबत्ता में 60किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन किया। उद्योग मंत्री ने 2021 में जून महीने में इसकी घोषणा की … Read more

देवघर मार्ग में कांवरिया को ठोकर लगने पर हुआ जख्मी

img 20220216 wa0000

सुलतानगंज तारापुर देवघर मार्ग मे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने कांवरिया को मारी ठोकर कांवरिया गंभीर रुप से जख्मी भागलपुर सुलतानगंज तारापुर देवघर मुख्य मार्ग के नारदपुल के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने पैदल चल रहे कांवरिया को  ठोकर मार दी । कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी होने पर स्थानीय लोगों कि मदत से रेफरल … Read more

नही रही भारत रत्न लता मंगेशकर । दो दिन राष्ट्रीय शोक घोषित

screenshot 20220206 102720 gallery

सुबह के 8:15  बजे लगभग लता दीदी यानी लता मंगेशकर का निधन हो गया। उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे उनका इलाज काफी दिनों से मुम्बई अस्पताल में चल रहा था । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन राष्ट्रीय शोक घोषित किया है पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार … Read more

नई बजट में बिहार वासियों को दो ट्रेनों का तोहफा

img 20220202 wa0002

देश के विकास को और तेजी से बढ़ाने के लिए नई बजट में बिहार वासियों को दो ट्रेनों का सौगात मिला है । यह ट्रेन दिल्ली तथा हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी हावड़ा रूट पर चलाई जाने वाली ट्रेन में चेयर कार की सुविधा प्रदान की जाएगी लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से … Read more