रामनवमी के अवसर पर पटना में भक्तों की भारी भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासन ने एक नई ट्रैफिक प्लान जारी की है, जो 5 अप्रैल की रात 8 बजे से लेकर 6 अप्रैल की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान महावीर मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के निजी या व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। हालांकि, यह प्रतिबंध फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मरीजों और अन्य इमरजेंसी वाहनों पर लागू नहीं होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर के आसपास मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
इस विशेष ट्रैफिक प्लान के अंतर्गत पटना के प्रमुख इलाकों में नो-एंट्री व्यवस्था लागू रहेगी। आर ब्लॉक से लेकर जीपीओ और पटना जंक्शन तक, डाकबंगला चौराहा से जंक्शन तक, और वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड में किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी। महावीर मंदिर के पास, पटना जंक्शन गोलंबर के पूरब हिस्से और बुद्धमार्ग फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बुद्धमार्ग फ्लाईओवर को वन-वे बनाया गया है जिससे एक दिशा में ही वाहन आवागमन कर सकें।
मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों को बुद्धमार्ग से लाइन में लगने की अनुमति नहीं होगी। प्रसाद एवं फूल-माला खरीदने के लिए श्रद्धालु वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर का इस्तेमाल करेंगे। दर्शन के लिए भक्त वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से प्रवेश करेंगे और जीपीओ गोलंबर होते हुए महावीर मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन उपरांत श्रद्धालु डाकबंगला रोड की ओर बाहर निकलेंगे, जिससे भीड़ को व्यवस्थित तरीके से नियंत्रित किया जा सके।
पटना जंक्शन तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए भी वैकल्पिक रूट तैयार किए गए हैं। गोरिया टोली और करबिगहिया से आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस जाएंगे। वहीं, डाकबंगला से पटना जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड के माध्यम से गोरिया टोली तक जा सकेंगे। जुलूस जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा होते हुए स्वामीनंदन तिराहा और एसपी वर्मा रोड से होकर डाकबंगला तक पहुंचेंगे। बुद्ध मार्ग के फ्लाईओवर के नीचे से आने वाले वाहन अब जीपीओ फ्लाईओवर से गुजरेंगे।
पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। मिलर हाईस्कूल, वीरचंद पटेल पथ का फ्लैंक, परिवहन निगम कार्यालय परिसर और मौर्यालोक परिसर में वीआईपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन सभी तैयारियों का उद्देश्य रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराना है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।