भागलपुर ; इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला अपनी कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के साथ भागलपुर जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में पत्र के साथ मिले |
पत्र के द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2021 को शहरी क्षेत्र में व्यवसायी शम्भू टिबरेवाल के यहां हुई डकैती की घटना के संबंध में वार्ता हुई।
वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक से बाजार में व्यवसायियों के बीच फैली दहशत एवं आक्रोश की चर्चा हुई । व्यवसायियों के हित में सुरक्षा की मांग के साथ ,पीड़ित परिवार की भी सुरक्षा की मांग की गई। s .s. p ने पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए बताया कि घटना के उद्भभेदन के बहुत नजदीक पुलिस प्रशासन पहुंच चुकी है , व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए और अधिक कड़े सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे |
s. s. p ने आश्वस्त किया कि किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। बहुत जल्दीअपराधी हमारे गिरफ्त में होंगे। प्रतिनिधियों ने अपनी तरफ से इस बात पर पूरा जोर दिया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए ।अध्यक्ष भिवानी वाला ने व्यवसायियों के लिए शस्त्र के लाइसेंस की भी बात की । इस पर उन्होंने बताया कि उसके लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन दोनों की ओर से आपको सहमति लेनी है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपकी यह मांग पूरी की जाएगी । चेंबर अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला ने आज पीड़ित परिवारजनों से मिले। शम्भू टिबरेवाल ,उनकी पत्नी रेणु देवी,पुत्र नवनीत, पुत्री सुपम वहां उपस्थित उनके रिश्तेदार संदीप बंका, श्रीमती निशा बंका से मिलकर वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले आश्वासन को बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना का उद्भमेदन करने में पुलिस प्रशासन जोर-शोर से लगी हुई है। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक भिवानी वाला के साथ महासचिव रोली झुनझुनवाला अंकेक्षक बालकिशन मवांडिया,अभिषेक जैन ,आशीष सर्राफ मौजूद थे !