65वीं बीपीएससी( BPSC) परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त कर भागलपुर जिले का नाम रौशन किया अंकित ने ।
भागलपुर नवगछिया : – नवगछिया के साहू परबत्ता निवासी दिलीप कुमार साह और शिक्षिका श्रीमती अंजू कुमारी । पुत्र अंकित कुमार ने बीपीएससी 65 वीं परीक्षा में दसवां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। परिणाम आते ही अंकित के पैतृक गांव में हर्ष का माहौल है । अंकित के बचपन के दोस्त उसकी सफलता से काफी उत्साहित हैं । अंकित एक सुरक्षा कंपनी में बतौर इंजीनियर उड़ीसा में वर्ष 2013 से पदस्थापित है , अंकित ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के कुर्सेला में रह कर पूरा किया ।
कुर्सेला में अंकित के बड़े पापा विनय कुमार साहू और बड़ी मां निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी रहते हैं । इसके बाद की पढ़ाई पटना स्थित रामकृष्ण रेजिडेंशियल स्कूल से पूरी की और पटना सेंट्रल स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की । अंकित ने बताया कि इसके बाद उन्होंने भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से B.tec किया और वर्ष 2013 में एक सुरक्षा कंपनी में बतौर इंजीनियर अपनी सेवा देने लगा ।इस दौरान वह बीपीएससी की तैयारी भी करता रहा वर्ष 2018 में भी उसने बीपीएससी की परीक्षा पास की जिसके बाद वह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनाए गए । 64 वीं बीपीएससी परीक्षा में भी उसने सफलता हासिल की और रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला । अंकित ने बताया कि वह यहीं पर नहीं रुके और 65 वीं बीपीएससी की परीक्षा में भी शामिल हुए और उसने 10वां स्थान प्राप्त किया है। अंकित की मां श्रीमती अंजू देवी गोनरचक मध्य विद्यालय में शिक्षिका है । अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया है । अंकित की सफलता पर उसके तीनों बहन पूजा आरती और रितिका काफी खुश हैं। परिजनों ने बताया कि बचपन से ही अंकित काफी मेधावी था, और उन लोगों को उम्मीद थी कि अंकित एक दिन कुछ ऐसा करेगा जिससे उसके समाज और परिवार का नाम काफी ऊंचा होगा ।
स्वध्याय और कड़ी मेहनत से मिली सफलता !
अंकित ने कहा कि उसने यह सफलता अपने कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया है । किसी भी कोचिंग क्लास का सहारा नहीं लिया ।लेकिन इंटरव्यू गाइडेंस उसने पटना के रंजीत कुमार सिंह के मिशन 50 से जरूर लिया ।अंकित ने कहा कि सिलेबस और प्रीवियस ईयर का क्वेश्चन बैंक का गहन अध्ययन किया और खुद का नोट्स तैयार कर उसने यह सफलता पाई है । अंकित ने कहा कि वह 8 घंटे कि ड्यूटी बाद पढ़ाई करता था । इसलिए उसने कई वर्षों तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं किया । अंकित ने कहा कि मम्मी पापा सगे संबंधियों और बहनों तथा गाँव के लोगों से उनका काफी लगाव है । फुर्सत के दिनों में वह इन्हीं लोगों के साथ समय बिताना पसंद करते है ।