भागलपुर।शहर के जाने माने स्वर्ण व्यवसाई और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के बड़े भाई विष्णु वर्मा से गुरुवार को वॉट्सएप के माध्यम से 3:10 मिनट पर मैसेज करके 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई ।
साथ ही उनको मैसेज के माध्यम से यह भी धमकी दिया गया था कि तुम 5 सोना का दुकान चलाते हो तुम्हारी शादी हुई है , तुम्हें राह चलते मार देंगे। इसको लेकर गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे कोतवाली थाना में भेजें एफआइआर भी दर्ज करवाया था।
एफआईआर दर्ज करवाने के बाद सुबह फिर मैसेज आया कि पुलिस को इसकी सूचना दिए हो अब तुम्हे 70 लाख रुपए देना होगा।
साथ ही शुक्रवार को व्हाट्सएप के माध्यम से एक रिवाल्वर के साथ फोटो भेजा था कि इसी से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मार देंगे।
मामला दर्ज होने के बाद सीनियर एसपी बाबूराम द्वारा इस मामले को लेकर सिटी एसपी शुभम आर्य को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार जिस नंबर से मैसेज आया था उस नंबर का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है,जिससे ये पता चला है की जिस नंबर से मैसेज आया था वह पटना का है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसे पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही।
पूर्व में भी मांगी गई थी रंगदारी
वर्ष 2020 में 15 जुलाई को डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरिओम वर्मा के मोबाइल पर मैसेज भेज 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
उस समय उनके मोबाइल नंबर (7808116378) से मैसेज कर के रंगदारी मांगी गई थी। उस समय के तत्कालीन सीनियर एसपी आशीष भारती द्वारा इस मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर के पुरैनी से आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। दो साल राजेश वर्मा का भी फेसबुक अकाउंट हैक करके उस पर लड़की का फोटो अपलोड कर दिया गया था। और उनसे मैसेज करके रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में रोहतास से दूधवाले की गिरफ्तारी की गई थी।