मुहर्रम और बिषहरी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डीजे व हथियार प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक
नाथनगर थाना परिसर में गुरुवार को को मुहर्रम व बिषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन ने किया।
बैठक में मुहर्रम में डीजे व ताजिया जुलूस पर हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने की बात कही गई। यदि कोई डीजे या हथियार प्रदर्शन मुहर्रम में करते देखा जाएगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि त्यौहार को सभी शांति और सौहार्द के साथ मनाएंगे।इसके लिए शांति समिति के सदस्य हमेशा नाथनगर व चंपानगर इलाके में अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। धारदार हथियार तलवार, डीजे आदि के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। विशेष रूप से मुहर्रम के दिन शराबियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने मुहिम चलाने की बात कही।
वही बीडीओ अंतिम कुमारी ने कहा कि पर्व त्योहार में कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करेंगे अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, जियाउर्रहमान, भवेश यादव, अशोक राय, जुम्मन अंसारी, नेजाहत अंसारी, नीलम देवी, शिवशंकर सिन्हा आदि उपस्थित थे।