रोबिन हुड आर्मी भागलपुर के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दिया गया सूखा राशन
नाथनगर चंपापुल के पास मिर्जापुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को रोबिन हुड आर्मी संस्था के द्वारा करीब 300 बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया, सामग्री में चूड़ा, दालमोठ, सत्तू, चावल, दाल, आटा, बिस्कुट इत्यादि था।
रोबिन हुड आर्मी भागलपुर प्रमुख आनंद शुभम ने बताया की यहां तक अभी कोई भी राहत सामग्री ना ही सरकार के द्वारा पहुंचाई गई है और ना ही किसी अन्य एनजीओ के द्वारा और संस्था के द्वारा सभी से अपील भी किया गया हैं कि जो भी संगठन इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वह वहां तक पहुंचे और उनकी मदद करें।
रोबिन हुड आर्मी निरंतर इस क्षेत्र में काम करते रहेगी जो लोग इससे जुड़ना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं।
मौके पर रॉबिंस आनंद शुभम, मिक्कू, सौरभ, गुड्डू , खुशी, विक्रम, अंशुमान, ओंकार, अतुल्य, अनुराधा, अदिति, इत्यादि रॉबिंस संस्था के मेंबर मौजूद थे।