मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा द्वारा दीपावली की खुशियां गरीब बच्चों व असहाय लोगों के बीच वस्त्र मिठाई व पटाखे बाँट मनाई ।
भागलपुर शहर के नरगा क्षेत्र में गरीब बच्चों के बीच मारवाडी युवा मंच के सदस्यों ने इस मौके पर बच्चों को मिठाई पटाखे और जरुरतमंद को कपड़े बांट कर उनका उल्लाष बढ़ाया ।
अध्यक्ष रवि सराफ ने बताया कि दीपावली का पर्व हम लोग बच्चों के बीच झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों को खाना, मिठाई ,वस्त्र और पटाखे का हर साल वितरण करते हैं।
मालुम हो कि मारवाड़ी युवा मंच,भागलपुर किसी ना किसी क्षेत्र में हर दिन इसी तरह की गतिविधियां करती रहती है।
सचिव रचित बजाज ने कहा कि ऐसे अवसर पर गरीब बच्चों और बुजुर्गों के साथ समय बिताने में संतुष्टि मिलती है । और सभी मारवाड़ी युवा मंच सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष रवि सराफ के अलावा रचित बजाज, अभिषेक जैन,राहुल अग्रवाल, प्रशांत टेकरीवाल, पवन काली, अभिषेक सफर,रोशन सिंघानिया और आयुष केजरीवाल मौजूद थे।