भागलपुर स्टेशन अधीक्षक की विदाई एवं सम्मान समारोह किया गया

 

इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर द्वारा स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह का विदाई समारोह एवं नए स्टेशन अधीक्षक  राजीव शंकर का सम्मान समारोह स्टेशन परिसर में किया गया।

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इसमें सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह जेड आरयूसीसी सदस्य श्रवण जी बाजोरिया डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन ने भव्य विदाई दी। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट करने के साथ ही माला अर्पण कर सम्मानित किया। डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन ने कहा कि समर कुमार सिंह ने रेलवे में जो सेवाएं दी है उसे भुलाया नहीं जा सकता। वह हमेशा कर्मचारी और साथी अधिकारियों के साथ निस्वार्थ भाव
से अभिभावक की तरह रहे।

सम्मान एवं बिदाई कार्यक्रम
सम्मान एवं बिदाई कार्यक्रम

किसी भी कार्य को अपनी कार्य कुशलता व प्रतिभा के बूते आसानी से संपादित किया। कठिन से कठिन समय में इन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय कई बार दे चुके हैं। उनकी विदाई से दुख के साथ साथ हम सभी को इस बात खुशी है कि वह जहां भी रहे खुशहाल एवं सेहतमंद रहे ।
जेडआरयूसीसी सदस्य श्री श्रवण बाजोरिया ने कहा कि सभी कर्मियों को साथ लेकर चलना मैं अपने परिवार समझना इनकी पहचान रही है। उनके कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिली मिला है ।
सेवानिवृत्त समर कुमार सिंह ने कहा कि हमारे साथियों ने कार्यकाल के दौरान जो सहयोग किया उसे मैं हमेशा याद रखूंगा। किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर अगर वह मुझसे मदद लेना चाहे तो सहयोग के लिए मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा।
आज नए स्टेशन अधीक्षक श्री राजीव शंकर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज ,भागलपुर की ओर से जेड आरयूसीसी सदस्य श्रवण जी बाजोरिया,डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन फूल पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित और स्वागत किया। नए स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि पूर्व अधीक्षक द्वारा जो भी काम अधूरे रह गए हैं ।वह मेरा लक्ष्य रहेगा कि मैं अपने कार्यकाल में इसे पूरा कर दूं ।और स्टेशन की भलाई के लिए जो भी कार्य मुझे करने होंगे मैं उसे जरूर करूंगा।

Leave a Comment