बाजार में बिकवाली: 182 अंक लुढ़का सेंसेक्स, झुनझुनवाला के हिस्सेदारी बढ़ाते ही बढ़ा इस कंपनी का शेयर

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182.75 अंक (0.35 फीसदी) नीचे 52,386.19 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 15,689.80 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा।

राकेश झुनझुनवाला के हिस्सेदारी बढ़ाते ही बढ़ा इस कंपनी का शेयर
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश करते ही शुक्रवार को एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में जोरदार उछाल आया। झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एडलावाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि बिग बुल के पास उसके 1,51,25,000 शेयर हैं। 30 जून को इस कंपनी में उनकी 1.61 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 125 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आज बीएसई पर एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 7.85 अंकों (+9.98%) की तेजी के साथ 86.50 के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्ल्यू स्टील का बढ़ा उत्पादन 
निजी इस्पात विनिर्माता जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसके कच्चे इस्पात का उत्पादन 39 फीसदी बढ़कर 41 लाख टन हो गया। जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में उसका उत्पादन 29.6 लाख टन था। कंपनी ने बताया कि जून 2021 में उत्पादन 13.7 लाख टन रहा, जो जून 2020 के मुकाबले 18 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उनसे देश भर के विभिन्न अस्पतालों में 65,000 टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की। आज बीएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 12.35 अंकों  (+1.85%) की तेजी के साथ 680.75 के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Leave a Comment