शिवरात्रि के रात्रि में जगतपुर में हुई हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन ।
हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी कुंदन यादव को हथियार गोली के साथ किया गिरफतार
भागलपुर नवगछिया – बीते सप्ताह शिवरात्रि के रात्री में परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के जगतपुर गाँव से बहियार जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र 23 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध में विक्रमशिला सेतु पथ को जगतपुर के पास जाम किया था। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार द्वारा अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया था। वही घटना के बाद परबत्ता थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर अपराधियो को पकड़ने व उद्भेदन के लिए जाल बिछाया था। मृतक के पिता के बयान पर गाँव के ही तीन नामजद समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया। घटना के तीसरे ही दिन 5 मार्च को गुप्त सूचना मिली की हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त जगतपुर के कुंदन यादव हरनाथचक मकनपुर में पंकज कुमार के यहां छिपा हुआ है।
सूचना पाकर नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज के द्वारा एसआईटी टीम ने नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। ततपश्चात परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत नवगछिया थाना की पुलिस ने हरनाथचक मकनपुर के पंकज कुमार के घर मे छिपे कुंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी तलासी के दौरान कमर से एक लोडेड देशी पिस्तौल, चार्जर सहित 303 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार कुंदन की निशानदेही पर कोरण बहियार उमि यादव के बासा के सामने गेहूं के खेत में छापेमारी की गई। जहां सुजीत हत्याकांड में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल एवं बैरल में खोका में बरामद हुई। गिरफ्तार हत्यारोपी कुंदन यादव ने पूछताछ में हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार किया, जिसमे मछली मारने में दोनों के बीच विवाद होने की बात बताया गया। तदुपरांत न्यायालय में पेशी के बाद कुंदन यादव को जेल भेज दिया गया।