थाना प्रभारी सस्पेंड । वजह कार्य में लापरवाही

भागलपुर : एस.एस.पी  बाबूराम घटना स्थल पर पहुंचकर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा को किया निलंबित

मंगलवार को दीपक हत्याकांड के मुख्य गवाह शबनम का शव घर मे फंदे से लटका मिला था।

घटना की सूचना मिलने पर 18 घंटे बाद पहुंची थी मधुसूदनपुर थाना की पुलिस

एसएसपी ने कहा शबनम की हुई है हत्या कारणों का लगाया जा रहा है पता

 

भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना प्रभारी संतोष शर्मा को वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कार्य में लापरवाही को लेकर किया सस्पेंड

मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना इलाके के बहवलपुर निवासी दीपक सिंह हत्यकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव उसके घर में लटका पाया था। शबनम का शव मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली लक्ष्मणबाग स्थित उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था ।

मृतक शबनम की बहन ने बताई की उसकी बहन का शव सोमवार के दिन 3 बजे घर के बरामदे पर लटका मिला था । जिसको लेकर उसकी मौसी ने मधुसूदनपुर थाना पुलिस को 4 बजे ही सुचना दे दि थी । लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची और 18 घण्टे बाद मंगलवार की सुबह जब मीडिया पहुंची तो पुलिस भी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में लिए भेजा था

मृतिका शबनम की माता पिता की भी हो चुकी है पहले हत्या,मां का अबतक नही मिला शव

जानकारी के अनुसार मृतिका शबनम के पिता समतल यादव उर्फ मनीष को हत्या भी 2012 टीएनबी कॉलेज के समीप अपराधियों ने गोली मारकर की गई थी ।

6 फरवरी 2022 को शबनम के प्रेमी दीपक सिंह गोली मार कर अपराधियों ने बिहारीपुर में हत्या कर शव को भतोड़िया गांव से गोलाहु जाने वाली सड़क के शिजुआ बहियार के पास फेंक दिया था जिसका मुख्य गवाह शबनम थी । और अपराधियों ने शबनम की सोमवार के दिन हत्या कर शव को उसके घर मे ही फंदे पर लटका दिया था

एसएसपी बाबूराम ने बताया कि घटना की सूचना थाना प्रभारी के द्वारा वरीय अधिकारियों को नहीं दी गई। वही इससे पहले भी एक हत्याकांड में अपराधी के अभी तक फरार होने को लेकर थाना प्रभारी के कार्य में लापरवाही देखते हुए सस्पेंड किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि शबनम की मौत से 10 साल पहले इसके पिता की भी हत्या हुई थी वही मृतका की मां भी गायब है। वही पिता के हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी बेल पर छूटे हुए हैं। जिसको लेकर भी जांच की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वही शबनम की मौत को हत्या की आशंका जाहिर की है और इसको लेकर छानबीन की जा रही है वही वरीय पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।

Leave a Comment