Bihar : Bhagalpur
आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस संस्थान में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को बहुत ही तरह की आर्थिक मदद दी जाती
आपको बता दें कि संस्थान द्वारा एक साल लगभग लाखों रुपया मेधावी तथा गरीब छात्रों की पढ़ाई के शुल्क माफ किए जाते हैं।
हर एक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों तथा उनके माता-पिता के बीच रिकाबगंज स्थित भागलपुर के सी एन एम केमेस्ट्री
(CNM Chemistry ) क्लास संस्थान में प्रतिभा सम्माना 2024 आयोजित की गई |
जिसमे इंटर साइंस की परीक्षा में सफल छात्रों को चेक मोमेंटो एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया
संस्था की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने बिहार बोर्ड में पांचवा स्थान प्राप्त किया है । जिसके लिए उन्हें 51000 रूपये के चेक से सम्मानित किया गया |
जबकि बांका जिला के छात्र अश्वनी कुमार को बिहार बोर्ड परीक्षा में
7वां रैंक मिलने पर 21000 के चेक से एवम भागलपुर जिला थर्ड टॉपर अनीश कुमार, भोजपुर जिला थर्ड टॉपर मनु कुमारी ,सहरसा जिला सेकंड टॉपर आनंद कुमार के अलावे रामजी कुमार यादव, नविन कुमार, पटना के विकास कुमार को पांच पांच हज़ार के चेक देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुधाकर मिश्रा ने बताया की केमिस्ट्री में 90% से अधिक अंक लेन वाले छात्रों का पूर्ण शुल्क वापस किया गया | कार्यक्रम me संस्थान के डायरेक्टर छात्र व शिक्षक उपस्थित थे । वही इस कार्यक्रम को को सफल बनाने में अंशुमान सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Vedio dekhein
https://www.facebook.com/share/v/Xi7NZUNuNQJd7mcM/?mibextid=jmPrMh