होली 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए होली स्पेशल ट्रेन आवागमन विवरण के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 04064 / 04063 आनंद विहार जोगबनी – आनंद विहार तथा ट्रेन नंबर 02307 / 02308 हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी हावड़ा (वाया दानकुनी जंक्शन) चलाने का निर्णय लिया गया है |
विवरण देखें ।