अपने बॉडी एक्सप्रेशन एवम फिटनेसी रुबाब के बादशाह सिद्धार्थ शुक्ला अब नही रहे ।
- सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने ली थी मेडिसिन
फैंस काफी शॉकिंग हुए ।
बिग बॉस “सीज़न 13 ” के चाहिते विनर रह चुके थे । जानकारी के अनुसार मौत का कारण हर्ट अटेक बताया जा रहा है ।
बिग बॉस सीरियल में शहनाज गिल से दोस्ती काफी नोक झोक के बावजूद बढ़ गई थी , गिल को मौत की खबर किसी सूटिंग के दौरान सेट पर मिली और वो सेट छोड़ दी है
सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने ली थी मेडिसिन
जानकारी के अनुसार सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने खाई थी मेडिसिन सिद्धार्थ शुक्ला का यूं अचानक चले जाना यह किसी शॉकिंग से कम नहीं
सिद्धार्थ शुक्ला के एक्सप्रेशन एटीट्यूट से उनके फैन उनके कायल थे