नए साल पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में दो दिवसीय 32 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम मनाया गया ।
श्री श्याम मंडल के भक्तों ने कोविड नियम के पालन को करते हुए श्याम बाबा के आगे जोत लेकर बाबा का आशीर्वाद लिया ।
सुबह से ही महिला बच्चे पुरुष सभी ज्योत लेने के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
दोपहर के बाद मुंबई से आए भजन गायक योगेश दाधीच एवं मुजफ्फरपुर से वैष्णवी एकता द्वारा नए-नए भजनों पर भक्तों को खूब रिझाया गया (ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे) ( श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है) (किसने किया सिंगार सांवरे) ( मेरे सिर पर है सांवरिया का हाथ) (श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है) आदि श्याम भक्तों ने कहा की हम लोग इसी तरह पिछले 32 सालों से नया साल बाबा के साथ मनाते है ।सभी लोग नए साल पर होटल जाते हैं ।पार्टी पिकनिक मनाते हैं लेकिन हम लोग बाबा के दरबार में ही नया साल मनाते हैं । बिहार टेंट हाउस इम्तियाज नवगछिया द्वारा खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार बनाया गया है ।
पूरे पंडाल को फूल से सजाया गया पूजा एवं पंडाल व्यवस्था में अनिल केजरीवाल गोविंद केडिया रूपेश रुंगटा वरुण केजरीवाल सौरभ चौधरी केशव उदयपुरिया मानस चिरानिया पुनीत चिरानिया केशव सर्राफ देवांश केडिया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि सर्राफ उपाध्यक्ष गोविंद केडिया रूपेश रुंगटा सचिव वरुण केजरीवाल उप सचिव संदीप चिरानिया विनीत चिरानिया कोषाध्यक्ष रॉकी भरतिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया रुपेश रुंगटा संदीप चिरानिया शंभू सर्राफ नंदलाल तिवारी निखिल चिरानिया संतोष यादुका गोविंद केडिया शिव डोका नियाँ अरुण यादुका पुनीत चिरानिया आदि लगे हुए हैं।