लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच बांटा गया पूजन सामग्री ! Maa Aanandi Sansthaan

लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच बांटा गया पूजन सामग्री !

 


लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा आज नहाए खाए के साथ शुरुआत हो गई है l   26 मार्च को खरना पूजन 27 को अस्ताचलगामी और 28 मार्च को उदय मान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रती पारण करेंगी l

देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है l

वही इस अवसर पर मां आनंदी संस्था के बैनर तले संस्थान द्वारा छठ व्रतियों को संस्थान की संस्थापिका प्रिया सोनी एवं  सदस्यों द्वारा बरारी घाट पर शिविर लगाकर पूजा सामग्री  सूप ,कद्दू , नारियल ,केला ,सिंदूर ,लहठी, सारी, चावल और भी कई तरह के फलों का वितरण  किया गया !

साथ ही साथ सदस्यों द्वारा छठ पूजा के गीत एवं जय माता दी के गीतों से गंगा घाट गुंजायमान हो उठा | सभी महिला सदस्यों ने एक से बढ़कर एक पूजा गीत की प्रस्तुति दी|

साथ ही मौजूद प्रिया सोनी ने कहा कि हम लोग आज गंगा घाट पर चैती छठ पर्व के उपलक्ष पर छठ करने वाले व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं l आने वाले वर्ष में संस्था और बढ़ चढ़कर लगभग सभी घाटों पर इस कार्य को करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि आज का उद्देश्य आर्थिक मजबूरी के वजह से जो वरतियां व्रत करने में ओसक्षम होती हैं , वैसे व्रतियों को हमारी संस्था हमेशा मदद करने के लिए तत्पर रहती है

छठ व्रतियों ने सभी सदस्यों को जी भर कर आशीर्वाद दिया | एवं एक दूसरे को सिंदूर भरकर सुहागिन होने का आशीर्वाद दिया |

मां आनंदी संस्थान के सदस्य

मां आनंदी संस्थान के सदस्य

कार्यक्रम में मौजूद संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी के साथ-साथ शोभा सिंह, ममता, सुनीता, प्रतिमा ,रितु वर्मा, रेनू वर्मा, रिंकू वर्मा अनीता वर्मा ,रूपम ,पुष्पा ,नीली ,मृदुला , बबीता, रेशमा, राजेश भगत ,प्रकाश झा ,सतपाल सिंह सहित कई सदस्यों  ने अपना श्रमदान दिया,

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *