महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज की 89वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुप्पाघाट भागलपुर

महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में संतमत के वर्तमान

आचार्यश्री महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज की 89 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

इस अवसर पर प्रातः कालीन सत्संग के पश्चात सद्गुरू निवास में बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा पूज्य आचार्य श्री के स्वस्थ एवं दीर्घ कालिक जीवन के लिए प्रार्थना की गई तत्पश्चात आचार्य श्री के निवास में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

आश्रम में रहने वाले साधु सन्यासियों एवं बाहर से आए हुए आगंतुक साधुओं को वस्त्र भेंट किया गया।

आश्रम के बगल में महादलित टोला में महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन था।

अपराह्न कालीन सत्संग में पूज्य आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिसमें गुरु सेवी स्वामी भागीरथ बाबा,गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद बाबा,स्वामी रघुनंदन बाबा,स्वामी अनमोल बाबा ,स्वामी रामानंद बाबा , स्वामी स्वरूपानंद बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी नंदन बाबा, स्वामी शंकर बाबा, स्वामी निपुणान्द बाबा,डॉ स्वामी विवेकानंद बाबा,

स्वामी संजीवानंद बाबा आदि वक्ताओं ने उनके कार्यकाल में संतमत के प्रचार प्रसार एवं उन्नति,आश्रम का विकास एवं उनके सरल विचारों भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश के द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में महासभा के उपाध्यक्ष मुकेश जयसवाल,

 

मंत्री मनु भाकर सदस्य अरुण भगत ,विनोद सुल्तानिया,जयप्रकाश यादव, अवधेश यादव,प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment