बाँका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत करहरिया गांव स्थित मदरसा से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को यहां की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार देसी कट्टा के साथ 8 गोली भी बरामद किया है।
मदरसे से हथियार की बरामदगी की खबर क्षेत्र में फैलते ही सनसनी मच गई।
हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि मदरसा में अवैध हथियार होने की सूचना पर छापेमारी की गई । जहां पुआल के कुट्टी के नीचे कपड़ों में लपेटा हुआ हथियार बरामद हुआ है ।
इसमें चार देसी कट्टा एवं आठ गोली बरामद हुआ है। इसमें से तीन गोली जिंदा एवं पाँच गोली मिस फायर है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जॉच की जा रही है।
धोरैया- सन्हौला मुख्य मार्ग स्थित जामियाँ अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा करहरिया का संचालन इसी गांव के निवासी मौलाना फजीरउद्दीन करते हैं। इस संबंध में मौलाना ने बताया कि यहां लोग नमाज पढ़ने भी आते हैं। हथियार कब, कहां से और कैसे आया इस संबंध में मुझे कुछ पता नहीं। जब थाना पुलिस मदरसा पहुंची तो वे खुद भौंचक रह गए।
मदरसा में बिहार झारखंड के कुल 9 बच्चे स्थाई रूप से रहते हैं। जबकि गांव के बच्चे दिन में पढ़ने यहां पहुंचते हैं।
मदरसा में पहले गाय भी रखी जाती थी। लेकिन फिलहाल यहां एक भैंस है।
इसके लिए पुआल की कुट्टी एक कमरे में रखा हुआ है। यहां कुट्टी के नीचे से हथियार की बरामदगी की गई है।
हालांकि मौलाना ने यह भी कहा कि पहले वे अवैध बालू कारोबार की सूचना थाना को देते थे।
शायद इसी कारण बालू माफियाओं ने उन्हें फंसाने की नियत से हथियार रख दिया हो। मदरसे से अवैध हथियार की बरामदगी के बाद यहां कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।