Bihar : Mujaffarpur : –
कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और
ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता : इसी कथन को साबित कर दिखाया है बिहार के लाल मुजफ्फरपुर के अमित जैक (Amit Zack) ने मुजफ्फरपुर की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज मछली (Machhli )

मछली वेब सीरीज पोस्टर
इस फिल्म के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि
कैसे युवा बेरोजगार जो बेरोजगारी की तंगी हाल में जिंदगी की ठोकरें खाते खाते दिग्भ्रमित हो जाते हैं दिशाहीन हो जाते हैं और कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे युवा और युवा के परिवार वाले समाज में सर उठाकर चल भी नहीं सकते |
अनिमेष वर्मा के निर्देशित फिल्म मछली को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट वेब शो से सम्मानित भी किया गया है | यह फिल्म डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं

Amit Zack (actor)
जिसमें मुख्य किरदार के रूप में Amit Zack (Actor)जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं |और अभी मुंबई में अपनी प्रतिभा को और जागरूक कर रहे हैं |
विशेष आग्रह
Hind Bihar को पढ़ने वाले और दर्शकों से कहना चाहूंगा कि फिल्म को जरूर देखें तथा अपने जान पहचान वालों को भी (मछली ) Machhli web-series देखने को प्रेरित करें
Watching Trailor
Recent Comments