जिप उपाध्यक्ष ने समुचित व्यवस्था बहाल कराने का किया मांग
वहीं लगातार नाथनगर के विभिन्न पंचायतों से टिल्हाकोठी शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों के शिकायत पर जिप उपाध्यक्ष आरती कुमारी सीओ नाथनगर से मिलने पहुंची। जहां उन्होंने सीओ को कमोवेश सभी शिविरों में सामुदायिक किचन, मवेशियों के चारे व शुद्ध पेयजल की व्यवास्था कराने की मांग की। सीओ ने आश्वासन देकर कहा कि नाथनगर चर्च मैदान, महासय ड्योढ़ी, और टिल्हाकोठी स्थित शिविर में शुक्रवार से सामुदायिक किचन चलाने की बात कही है। जिसमे बाढ़ पीड़ितों को दो टाइम चावल दाल सब्जी भोजन कराया जाएगा। शिविर में बिजली की व्यवस्था तो कर दी गई है।
पॉलीथिन भी वितरण किया जाएगा, सभी पंचायतों के मुखिया से विस्थापितों की सूची मांगी गई है।