भागलपुर : ग्यारहवीं शरीफ (बड़े पीर बाबा की पुण्यतिथि) 17 नवंबर (बुधवार) को मनाई जाएगी शनिवार को मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शाहबाजिया के गद्दीनशी सैयद शाह इंतखाब आलम शाह बाजी मियां साहब ने यह घोषणा की ।
गद्दीनशी ने बताया कि । शुक्रवार को भागलपुर और आसपास के इलाकों में 29वीं चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई । अन्य प्रदेशों से शनिवार को संपर्क किए जाने के बाद वहां से भी चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई । ऐसे में स्वतः 30 के चांद की पुष्टि हो जाती है । उस आधार पर इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार सोमवार को पहली तारीख और 17 नवंबर को ग्यारहवीं शरीफ होगी । ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर खानका शहबाजिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा