राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल पहुंचे सर्किट हाउस किशनगंज जहां राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल का स्वागत माला पहनाकर तथा बुके देकर किया गया ।
सर्किट हाउस में मौजूद जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज- नौशाद आलम ,जदयू जिला उपाध्यक्ष किशनगंज- मोहम्मद मजनून हक ,जदयु वरिष्ठ नेता – सिक्का भाई जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष -एहतेशाम अंजुम जदयू महादलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष -बलराम दास। जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष -अशोक कुमार
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष – आमिर मिनहाज नजरुल इस्लाम, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद मनाजिर अहसन युवा जदयू जिलाध्यक्ष – मकसूद अंसारी आदि जदयू पदाधिकारी ने खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसका उचित कार्रवाई का भरोसा विद्यानंद विकल ने दिलाया उन्होंने कहा जनता की सेवा ही हमारी सरकार का पहला कदम है । साथ ही उन्होंने कहा पंचायत चुनाव के उपरांत नए डीलरों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा । जदयू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी एवं महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भाई बलराम दास युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष मजलूम हक एवम सर्किट हाउस में मौजूद सभी लोगों ने उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यों की सराहना की !